Friday, October 22, 2010

विश्वास से भरा एक नन्हा पौधा...........


घना था अँधेरा, जंगल बहुत बड़ा था, 
कहीं किसी कौने में, एक अंकुर फूट रहा था, 

था आँधियों का कहर भी और कई मर्तबा धुप का असर भी कड़ा था, 
फिर भी अपने वजूद को बचाने में, एक अंकुर जी जान से लगा था! 

अंकुर से नन्हे पौधे तक का सफ़र बहुत कठिनाइयों से भरा था, 
किन्तु उस अंकुर के अन्दर आत्मविश्वास गज़ब का भरा था! 

नहीं झुका वो समक्ष आँधियों के,धुप के आगे भी अटल वो खड़ा था, 
क्यूंकि, उस अंकुर के अन्दर मरने के भय से ज्यादा, जीने का उत्साह भरा था!

अपनी एक पहचान बनाने को जंगल में सदियों से वो लड़ा था, 
गुमनामियों में रहते हुए भी मिलेगी पहचान-- हमेशा ही वो इसी आस से आगे बढ़ा था

अस्तित्व तो कब का मिट गया होता, उस नन्हे से पौधे का, 
किन्तु जंगल में भी वो अपने, आत्मविश्वास कि शक्ति से अब तलक, 

सभी पौधों के समक्ष अपना वजूद शान से जगमगाए खड़ा था , 
क्यूंकि उस पौधे का विश्वास किसी भी डर से कई- कई गुना बड़ा था!


Thursday, October 7, 2010

निशाना
















अब
चल पड़े हैं तो रूकेंगे कदम,
आँधियों और तूफानों के समक्ष कभी झुकेंगे हम!

मंजिलों को पाना हैं, लक्ष्य कि ओर निशाना है,
होती मेहनत कि जीत है, हमने तो बस इतना जाना है!

सच करना है हर सपने को तो, अपने अटल विश्वास को जगाना है,
आग में ताप कर खुद को, एक जगमगाता और बेशकीमती सोना बनाना है!

खुद पर भरोसा कर हमें हर मुश्किल को सामने से हटाना हैं,
अपनी मंजिल को हासिल करने के लिये खुद को काबिल बनाना है!

खुद पर हौंसला है रखना, औरों को भी आगे बढ़ाना है,
लोग आदर्श माने आपको बस खुद कि एक ऐसी पहचान बनाना हैं!

साथ दे दे चाहे ज़माना, हमको तो बस आगे बढते जाना हैं,
खुद पर रख भरोसा हमको अपने सपने को सच कर जाना हैं,

वादा कर लो खुद से बस इतना कि हर अँधेरे को तुम्हे,
अपनी जीत के प्रकाश से दूर भगाना हैं !