Sunday, March 29, 2020

करोना से डरो ना 


साल २०२० में एक विपदा सभी पर आई,
जिसने अनजाने में ही लोगो के बीच एकता जगाई !


है करोना इस विपदा का नाम,
वायरस के ज़रिये जान लेना हैं जिसका काम


लोगों के इकठ्ठे होने पर ये वायरस बन जाता हैं उसका मेहमान ,
गंदे हाथों से मुँह , आँख,नाक को छूने मात्र से 
हो जाता हैं हामरे शरीर मैं ये विराजमान !


किन्तु हर समस्या का होता हैं , कोई ना कोई समाधान ,
इस करना को भगाने का भी हैं एक रामबाण !


भीड़ - भाड़ से दूर रहें  और सफ़ाई का रखो धयान ,
हाथों को धोऐं जो बार बार , तो पड़े न कोई बीमार !


अपने भारतीय संस्कारों को जो करे आत्मसात ,
हाथ मिलाने से अच्छा हैं जो करे हम एक दूजे को प्रणाम !


भक्ति करें हम अंतर्मन से ,करें पूजा हम सच्चे मन सेसे और करें शंखनाद ,

गर ऐसा हम सब करें तो करोना क्या कोई भी विपदा भारत को पहुंचा ना सकेगी घात !


हैं ये एक बिमारी  जो फैलती हैं , छूने से संक्रमित हाँथ ,
नहीं देखती बीमार  करने से पहले किसी का धर्म या उसकी जात !


चाहे पढ़ लो आरती, या कर लो नमाज़ ,
करोना को गर भगाना हैं तो , बस एक जुट हो कर रोज श्याम को ताली बजाओ साथ !