हर मनुष्य जन्म लेते ही विद्वान नहीं होता
विद्वान बनाती है उसको उसकी निष्ठा ,और विद्या के प्रति लगन उसे!
हर शिशु जन्म लेते ही बड़ा नहीं होता
बड़ा बनाती है उसको उसकी अच्छी बुद्धि व् आचरण उसे !
हर बीज हमेशा पौधा नहीं बनता
एक अच्छा पौधा बनाती है ,उसकी गुणवत्ता उसे !
हर पौधा एक विशाल पेड़ नहीं बनता ,
विशाल बनाती है उसको उसकी देखभाल व् पोषण उसे !
ठीक इसी प्रकार हर मनुष्य महान नहीं होता
महान बनाती है समाज में उसकी संगती , अच्छा आचरण ,व् विनम्रता उसे!