Collection of motivational poems which will helps one individual not only in pursuing the dreams but to make them a reality as well.These inspirational poems are here to help relight that fire in your soul, to help you reclaim the life you were meant to live.
Monday, January 3, 2011
सूरज का प्रकाश !
उगता हुआ सूरज सभी को बहुत भाता है,
क्यूंकि ये अपने साथ बहुत सा प्रकाश ले कर आता है!
हर इंसान आज उगता हुआ सूरज बनना चाहता है,
इतनी बड़ी दुनिया में अपनी एक पहचान कायम करना चाहता हैं!
ठीक सूरज कि भाँती ही सदा जगमगाना चाहता है!
डूबने का ख्याल मात्र भी हर इंसान को बहुत सताता है,
इसीलिए शायद डूबता हुआ सूरज किसी को भी नहीं भाता हैं !
उगना - डूबना, हारना - जीतना, खोना- पाना, आना - जाना,
ये सभी पात्र हैं मानव जीवन के !
इन सभी के बगैर जीवन नामुमकिन हैं!
जीवन तो एक रंगमंच हैं , ओर लोग हैं कठपुतलियाँ ,
रंगमंच में लोगो ने अपनी मेहनत से क्या क्या नहीं कर लिया!
इस जीवन में सभी को कुछ न कुछ हैं ख़ास मिला है!
जरूरत हैं तो, उस खासियत को पहचानने कि,
पहचान कर उसे तराशने कि, जाने कब किसी कोयले से हीरा निकल आये!
किसी ने सच ही कहा है कि, उठती हुई लहरों को साहिल कि परवाह नहीं होती,
मजबूत हौसलों के आगे कोई दीवार नहीं होती,
ज़ज्बा हो तो एक नन्हा दिया भी सूरज कि रौशनी कर दिखाता हैं,
क्यूंकि उसे जल कर अपने रौशनी का प्रकाश फैलाना बखूबी आता हैं!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment