जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
जब तक हो आप बुलंदी पर, हर एक आपका दीवाना हैं,
जिस दिन आये धरातल पर, तो फिर से नाम कमाना हे |
ये त्रासदा किसी एक की नहीं , बल्कि हर एक का फ़साना है ,
कोई आज है मशहूर यहाँ , तो कल किसी और का नाम आना हैं !
ये ही है जिन्दगी, इससे दूर कहाँ जाना है।
बहुत छोटी हैं जिन्दगी, जिसमे हर ख़्याब को सजाना है !
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
जब तक हो आप बुलंदी पर, हर एक आपका दीवाना हैं,
जिस दिन आये धरातल पर, तो फिर से नाम कमाना हे |
ये त्रासदा किसी एक की नहीं , बल्कि हर एक का फ़साना है ,
कोई आज है मशहूर यहाँ , तो कल किसी और का नाम आना हैं !
ये ही है जिन्दगी, इससे दूर कहाँ जाना है।
बहुत छोटी हैं जिन्दगी, जिसमे हर ख़्याब को सजाना है !
No comments:
Post a Comment