Wednesday, August 11, 2010

दोस्ती करो तो कैसी !

















दोस्ती
एक अनमोल तोहफा होता है,
जिसका इस दुनिया में एक अहम् मोल होता है!

दोस्ती करना दुनिया का दस्तूर है,
किन्तु इसे निभाना थोड़ा मुश्किल जरूर है!

दोस्ती करो तो कृष्ण भगवान् जैसी,
भक्ति करो तो हनुमान जैसी,
मर्यादा स्थापित करो तो श्री राम जैसी,

करो ऐसी दोस्ती जिससे संस्कारों का जग में उत्थान हो,
करो किसी से दोस्ती गर जग में दोस्ती का तुम सम्मान करो,

इसी संकल्प के साथ एक नए युग कि और तुम प्रस्थान करो !

सूरज ना बन पाए तो ना सही,
हो सके तो दीपक बनकर ही तुम रौशनी का दान करो!

करो जो दोस्ती किसी से तो उसे निभाने का प्रयास करो ,
किन्तु अपने आदर्शों को रखो सबसे सर्वोच्य,
इसमें कभी ना कोई समझोता तुम स्वीकार करो!

2 comments:

  1. wonderfull,keep it up,God bless u

    ReplyDelete
  2. Loved it, even i feel that freindship is a wonderfull thing, u know why, coz only this relation is choose by us, otherwise all other relations are given to us by God, but making friends is upto us, we can decide whome to make friend and whome not.

    And im happy have u as my freind. Thanks for being my freind.

    ReplyDelete