
कोई भी इंसान कमज़ोर या ताकतवर नहीं होता,
ज़िन्दगी जीने के हौंसले, ये पहचान बनातें हैं उसकी,
ये जीने के हौंसले....
किसी को तो शोहरत की बुलिन्दयों तक पहुंचा देतें हैं ,
और किसी की आँखों को अनगिनत आंसू दे जाते हैं ,
किन्तु कोई भी हालात, इंसान के इरादों से ज्यादा मजबूत नहीं होतें,
जो लोग करतें हैं खुद पर यकीन, वो बुरे हालातों के समक्ष भी मजबूर नहीं होतें!
जिनकी चाहत है उड़ने की जहाँ में ,वो उड़ान भर ही लेतें हैं,
पंख भले ही न दे साथ उनका शुरूआत में,
किन्तु अपनी बार- बार की कोशिशों से,
वो उन निर्जीव पंखो में भी,एक न एक दिन जान भर ही लेतें हैं!
जिनको होता है खुद पर भरोसा,
वो अपनी तय हर मंजिल को हासिल कर ही लेतें है!
Really Awesome !! Awaiting for next post !
ReplyDeletevery nice, loved it.
ReplyDelete