Wednesday, November 7, 2012

छोटी सी बात





मुशिकील दुनिया में कुछ भी नहीं,

ना जाने फिर भी क्यूँ कुछ लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं !


ये सच हैं कि अक्सर जीवन में कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता हैं,

आख़िरकार आग में ताप कर ही तो कोयला सोना बनता हैं।


यु तो हम चाँद तक पहुँचने की बातें करतें हैं ,

फिर क्यूँ हम एक छोटी सी ठोकर लगने पर ही अपना रुख मोड़ लेतें हैं।


समझ जातें हैं हम बड़ी बड़ी बातें, लेकिन अक्सर बड़ी छोटी सी बात नहीं समझ पातें,
आखिर क्यूँ हम छोटी छोट बातों पर इतना हैं घबरातें !



क्यूँ नहीं समझ पाते हम सिर्फ इतनी सी बात कि ----------

" गर अटल हो विश्वास कुछ कर दिखाने का तो मुश्किलें अपनी राह खुद ब खुद मोड़ लेती हैं,


  अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की तो किस्मत भी उसे पूरा करने के लिए
सितारों से अपना कनेक्शन जोड़ देती हैं। "



















No comments:

Post a Comment