खूबसूरत है वो इंसान ,जिसकी सोच नेक है
खूबसूरत है वो मुस्कुराहट, जो दूसरों के चेहरों पर भी मुस्कान सजा दे
जिंदिगी से रूठे हुआ किसी इंसा के दिल में फिर से जीना के अरमान जगा दे !
खूबसूरत है वो कदम ,जो किसी की मदद के लिए आगे बढ़ें
बन जाए एक ऐसा सिपाही जो सिर्फ दुनिया में सच्चाई की ही जंग लड़े!
खूबसूरत है है वोह सोच, जो किसी के लिए अच्छा सोचे
अच्छी सोच इंसान की सबसे बड़ी जागीर होती है
ऐसी जागीर जिसको कोई नहीं चुरा सकता
वो इंसान जिसकी सोच अच्छी होती है
जिंदगी में अपने हर सपने को पा लेता है!
इसलिए खूबसूरत बनना जरूरी है,
लेकिन खूबसूरती ऐसी हो जो आपके कृत कर्मो से झलके!
जिंदगी में अपने हर सपने को पा लेता है!
ReplyDeleteअच्छी सोच इंसान की सबसे बड़ी जागीर होती है
10000% true
very nice and very true. Love u very much for being so nice. Thanks for being my freind. Now tell me do i have a beautiful Sooch or not.
Soooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo nice i love it.
U know one of my freind is suggesting u to publish ur book, my freind simply loved ur poems like me.
Good yaar very good keep it up.