तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की,
तमन्ना रखो आसमान की ऊंचाई छूने की,
पूरी होगी हर तमन्ना गर कोशिश होगी सच्ची!
तमन्ना करने से ही हर ख्वाहिश पूरी होती है;
किन्तु हर तमन्ना को पूरा करने की लिए,
सच्ची मेहनत और लगन की सख्त जरूरत होती है!
समंदर की गहराई जानने के लिए डूबना जरूरी होता है
आज की दुनिया में अपने संस्कारों और मूल्यों के लिए लड़ना भी जरूरी होता है!
यह सच है की मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है !
very nice simply mindblowing. loved it, u are truly a blesed poet never stop writing, good Yaar keep it up.
ReplyDelete