जीवन का सफ़र एक इम्तिहान होता है
इस इम्तिहान में पास हों या फ़ैल, इसका फैसला करने वाला इंसान होता है !
मनुष्य रूप ही संसार में सबसे श्रेष्ठ वान होता है
क्यूंकि मनुष्य के पास ही दिमाग रूपी औज़ार होता है !
मनुष्य चाहे तो क्या नहीं कर सकता,गर वो ठान ले
अपनी अन्दर की छुपी छमताओं को , गर वो जान ले !
जीवन है तो मुश्किलें भी आएँगी, आपके होंसोलो को पल पल आजमायेंगी
यही मुश्किलें आपको जीवन, जीने का सही सलीका सिखलायेंगी!
मुश्किलों से भाग जाना बड़ा ही आसान होता है
गौर से देखो तो हर पहलु, ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
जहाँ में डरने वालों को, कुछ नहीं मिलता
और लड़ने वालों के क़दमों में झूका सारा जहान होता है !
जहाँ में डरने वालों को, कुछ नहीं मिलता
ReplyDeleteऔर लड़ने वालों के क़दमों में झूका सारा जहान होता है
too good and very true, superb.
U have concluded whole life in these 2 lines i loved it.