Wednesday, July 21, 2010

सदा मुस्कुराते रहो















दर्द
चाहे कैसा भी हो, जिंदगी में सदा मुस्कुरातें चलो,
रुकावटें चाहें कितना भी रोकें तुम्हें, आगे कदम बढ़ाते चलो!

चोट चाहे कितनी ही गहरी क्यों हो, आँखे अपनी नम ना करो,
गर टूट गया एक सपना तो क्या , तुम उसके लिए कोई गम ना करो !

एक सपना टूटा जो आज तो कल कई, नए सपने तेरी आँखों में जायेंगे,
तेरे जीवन को कई बेहतरीन खुशियों से सजा जायेंगें!

खुश रहना जीवन को जीने का सही तरीका है ,
खुशियों के बिना तो ये जीवन बहुत ही नीरस और फीका है !

इसीलिए तो मैं कहती हूँ , आकाश बनो और सितारों की तरह सदा जग में जगमगातें रहो,
बहुत प्यारी है ये जिंदगी मेरे दोस्त , इस जिंदगी में सदा मुस्कुरातें रहो!

2 comments:

  1. बहुत दिनों बाद इतनी बढ़िया कविता पड़ने को मिली.... गजब का लिखा है

    ReplyDelete
  2. very nice every word is so nicely put at right place, and very soulfull. Loved it, it touched my heart.................................
    very beautiful keep it up...........

    ReplyDelete