कली को फूल बनने में वक़्त लगता है
एक नन्हे बीज को, पौधा बनने में वक़्त लगता है,
मिल जाती है हर मंजिल जग में ,
किन्तु पहला कदम उठाने में वक़्त लगता है !
दूर देखा है कभी पंछियों को घोंसला बनाते हुए ,
कैसे उन्हें अपना नन्हा सा घोंसला बनने में वक़्त लगता है ,
लाख उड़ने की तमन्ना हो मगर,
उन्हें अपने पर फैलाने में वक़्त लगता है !
पत्थरों को पूजते हुए कई बार , ईशवर है मिल जातें ,
मगर इन पत्थरों के बुत बनाने में वक़्त लगता है,
है मनुष्यों की कमी नहीं जहाँ में, मगर हाँ
एक नेक इंसान बनने में वक़्त लगता है !
दूसरो को दुखी देख कर, मुस्कुराते रहतें हैं आज लोग,
मगर उनकी खुशियों में शामिल होने में वक़्त लगता है ,
मिलतें है जन्म के साथ हज़ारो ही रिश्तें,
किन्तु, इन रिश्तों को सच्चाई से निभाने में वक़्त लगता है!
ज़िन्दगी मोहताज़ नहीं , मंजिलो की ,
क्यूंकि वक़्त हर मंजिल दिखा देता है,
कभी हसतें कभी रोतें, कभी गिरते तो कभी उठते ,
किसी ने सच ही कहा है ,ये वक़्त सभी को जीना सिखा देता है !
मुझे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा ! आप बहुत ही सुन्दर लिखते है ! मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है !
ReplyDeletetoo good yaar, very nice, simply loved it.
ReplyDeleteमिल जाती है हर मंजिल जग में ,
किन्तु पहला कदम उठाने में वक़्त लगता है !
very nice and true. I loved this punch line...........