Wednesday, July 28, 2010

{यकीन करो खुद पर}















एक
राही की राहों में होती हैं मुश्किलें कई मौजूद ,
सभी तलाशतें हैं दुनिया में अपना अपना वजूद,
लेकिन मिलती नहीं वो राह जिसे हम तलाशतें हैं अक्सर ,
हमारी पूरी कोशिशे करने के बावजूद !

जीवन की राह में मिली हर एक ठोकर, एक अहम् अनुभव बन जाती हैं,
किस तरह हार कर फिर जीत को पाना है, इसका एक नया रास्ता दिखाती है,
कहती है यही की जीवन में लड़ना होता है अहम्,
हार बुरी होती है- अपने मन से निकाल दो ये वहम!

मिल जाती है जीवन में जीत तो कभी हार,
पर तुझे गिर कर उठाना है हर बार,
नहीं बैठना है मन को अपने मार ,
बढ़ते रहना है आगे सदा,यही सिखाती है नदिया की भी धार,

जीवन में कुछ नया करना ही है तो,
अपनी ज़मीन,अपना नया आसमान पैदा कर,
माँगनें से ज़िन्दगी कब मिलती है,
करना ही है, गर कुछ ख़ास तो खुद,
अपना एक नया इतिहास पैदा कर !
मत हार ठोकरों से, खुद के अन्दर जीतने का ऐसा अटूट विशवास पैदा कर!

1 comment:

  1. सुंदर अतिसुन्दर बधाई

    ReplyDelete